रुद्रपुर, नवम्बर 30 -- रुद्रपुर, संवाददाता। भिवानी हरियाणा में 26-30 नवंबर तक 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स एथलेटिक्स अंडर-19 प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में आवासीय क्रीड़ा एथलेटिक्स छात्रावास रुद्रपुर के चार छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से धीरज सिंह बिष्ट ने शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता। प्रशिक्षक हरीश राम ने बताया कि भिवानी में आयोजित प्रतियोगिता में मीहिर जोशी ने भाला फेंक, पुष्कर चंद ने 3 हजार मीटर दौड़, सोलित कुमार ने क्रास कंट्री दौड़ में प्रतिभाग किया। वहीं धीरज सिंह बिष्ट ने 800 मीटर दौड़ और 1500 मीटर दौड़ में प्रतिभाग किया। धीरज सिंह बिष्ट ने 800 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। धीरज की उपलब्धि पर खेली प्रेमियों में खुशी का माहौल है। कांस्य पदक जीतने पर धीरज सिंह बिष्ट को जिला क्रीड़ाधिकारी जानकी कार्की, सीईओ केएस रावत, प्रशिक...