बिजनौर, जनवरी 29 -- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के दिवार्षिक अधिवेशन में इंजीनियर प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर हरीकिशोर तिवारी ने कर्मचारियों के हितों के लिए कार्य करने पर जोर दिया। मौके पर आयोजित निर्वाचन में धीरज चौधरी जिला अध्यक्ष और क्रांति कुमार शर्मा जिला महामंत्री निर्विरोध चुने गए। बुधवार को इंदिरा बाल भवन के सभागार में आयोजित राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के दि वार्षिक अधिवेशन में संगठन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रांतीय अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी ने कहा कि संगठन कर्मचारियों के हितों के लिए कार्य करें। उन्होंने प्रांत स्तर पर हर संभव सहयोग करने का आह्वान किया। प्रांतीय महामंत्री शिवबरन सिंह यादव ने कहा कि सरकार द्वारा आठवीं वेतन आयोग की कार्यवाही शुरू की गई है। इस मौके पर आयोजित निर्वाचन प्रक्रिया में जिला अध्यक्ष पद पर चौधरी धीरज...