धनबाद, सितम्बर 17 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता रेलवे ग्राउंड में अंतर विभागीय टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया, जिसमें पहला मैच ऑपरेटिंग बनाम एकाउंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में धनबाद डिवीजन के स्पोर्ट्स ऑफिसर धीरज कुमार ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक समेत चार गोल किए हैं। टीम की ओर से एस चक्रवर्ती, मनमोहन सिंह और जयपाल ने एक-एक गोल कर ऑपरेटिंग ने एकाउंट डिपार्टमेंट को 7-0 से हरा दिया। मंगलवार को दूसरा मैच इलेक्ट्रिक ओपी बनाम करेज एंड वैगन के बीच खेला गया। इसमें पीके टुडू के गोल से इलेक्ट्रिकल ओपी ने 1-0 से मैच जीता। तीसरा मैच पर्सनल बनाम इलेक्ट्रिकल जनरल के बीच मैच खेला गया। इस मैच में अशोक कुमार सीनियर डीपीओ ने भी शानदार खेल दिखाते हुए तीन गोल दागे। लवदीप और अभिषेक आनंद ने दो-दो गोल कर करके पर्सनल ने 7-0 मैच जीत लिया...