हापुड़, मई 12 -- धीरखेड़ा बिजली घर की वीसीबी में रविवार की सुबह फाल्ट हो गया। ऐसे में पूरा बिजली घर करीब करीब घंटे से ज्यादा बंद रहा। भीषण गर्मी में तीन घंटे तक सप्लाई बाधित होने से उपभोक्ता बिलबिला उठे। उन्होंने बिजली घर के फोन घनघनाने शुरू कर दिए। हालांकि दोपहर एक बजे के बाद सप्लाई को बहाल कर दिया गया, तब जाकर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। धीरखेड़ा बिजली घर की वीसीबी और उसके उपकरण में रविवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे फाल्ट हो गया। फाल्ट होते ही बिजली घर की सप्लाई बंद हो गई। निगम की टीम तुरंत फाल्ट दुरूस्त करने में जुट गई। लेकिन फाल्ट दुरूस्त होने में करीब चार घंटे का समय लग गया। चार घंटे तक करीब 12 हजार उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई बंद होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घरों में लगे इन्वर्टर भी डिस्चार्ज हो गए, जबकि दूसरी तरफ भीषण गर्मी थी...