हापुड़, जून 28 -- डीएम अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधुओं की जिला मुख्यालय स्थित सभागर कक्ष में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से औद्योगिक क्षेत्र एमजी रोड और धीरखेड़ा इंडस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र में सड़क एवं नाला निर्माण के प्रकरणों का मुद्दा छाया रहा। डीएम ने कहा कि धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र को हापुड़ में शामिल कराने का प्रस्ताव भेज दिया गया है, अब प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित है। धीरखेड़ा इंडस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों ने स्थापित इकाईयों की जल निकासी की समस्या को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि इससे उद्यमी परेशान है, बिना बरसात के औद्योगिक क्षेत्र में जलभराव होता है। इसपर डीएम ने लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत की संयुक्त टीम का गठन करते हुए तकनीकी सर्व...