हापुड़, मई 23 -- जिला मेरठ और हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के बीच फंसा धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र को हापुड़ जिले में शामिल करने या फिर हापुड़ में इंडस्ट्री एरिया स्थापित कराने की पहल शुरू हो चुकी है। इस संबंध में डीएम अभिषेक पांडेय ने गुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित सभागर में धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया व उद्योग बंधुओं की बैठक में राजस्व विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। बता दें, कि 1662 में धीरखेड़ा गांव की बंजर भूमि पर कुछ उद्योगों की स्थापना की गई थी। आज यहां सैकड़ों की संख्या में छोटे-बड़े उद्योग हैं। इन उद्योगों से सरकार को सलाना करोड़ों रूपए का राजस्व प्राप्त होता है। लेकिन जिला मेरठ और हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण लगने की वजह से इस क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया। लंबे समय से उद्यमी इस क्षेत्र को हापुड़ जिले में शामिल करने या फिर हापुड़ ...