मेरठ, जनवरी 14 -- खरखौदा के धीरखेड़ा में पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है। जमीन के विवाद में सीआईएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक अनिल शर्मा के साथ धीरखेड़ा चौकी प्रभारी सहित दो दरोगाओं पर अभद्रता करने का आरोप लगा है। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की है। पीड़ित अनिल शर्मा ने बताया वह वर्तमान में दिल्ली में एएसआई (एग्जीक्यूटिव) के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया उनके बेटे अंकुर शर्मा ने 23 नवंबर 2023 को ग्राम कैली में 79.75 वर्ग गज का प्लॉट अमरीश त्यागी से खरीदा था। प्लॉट को लेकर अमरीश त्यागी के जीजा ज्ञानेंद्र त्यागी लगातार विवाद कर धमकी दे रहे हैं। अनिल शर्मा के अनुसार, 9 जनवरी को ज्ञानेंद्र त्यागी ने उनकी पत्नी से अभद्रता की और चौकी प्रभारी व पुलिसकर्मियों को बुला लिया। आरोप है महिला पुलिसकर्मी की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी से अभद्रता की गई। धी...