पूर्णिया, जुलाई 13 -- बनमनखी संवाद सूत्र। बनमनखी के धीमा ग्राम स्थित बाबा धीमेश्वर धाम महादेव मंदिर में प्रसिद्ध राजकीय महोत्सव शुरू हो गया। महोत्सव का आयोजन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन पूर्णिया के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। राजकीय स्तर पर पांचवीं बार आयोजित हुए श्रावणी महोत्सव मेला का उद्घाटन शुक्रवार को विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, प्रमुख कामेश्वर टूड्डू, बीस सूत्री अध्यक्ष संतोष चौरसिया, सभापति संजना देवी, उपसभापति प्रमिला देवी, एडीएम जयचंद यादव, एसडीओ प्रमोद कुमार, सीओ अजय कुमार रंजन आदि ने संयुक्त रूप से किया। विधायक ने कहा कि यहां के श्रावणी मेला को वर्ष 2018 में हीं राजकीय श्रावणी महोत्सव का दर्जा प्राप्त हुआ। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए काझी से विशाल बजरंगबली मंदिर तक एक-डेंड़ महीने में सड़क...