पूर्णिया, जुलाई 22 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी के धीमेश्वर धाम मंदिर में सावन की दूसरी सोमवारी पर 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। अहले सुबह 3:00 से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का मनिहारी के उत्तर वाहिनी गंगा से पवित्र गंगाजल लाकर जलाभिषेक करना प्रारंभ हो गया था। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की तादाद लगातार बढ़ती गई। देर शाम तक श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर हर हर महादेव एवं बोल बम के नारों से गुंजायमान होता रहा। भारी भीड़ होने के कारण श्रद्धालुओं को जलाभिषेक के लिए काफी देर तक लाइन में लगकर मशक्कत करनी पड़ी। वही मंदिर में पूजा के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए बनमनखी अनुमंडल प्रशासन की ओर से चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की गई थ...