पूर्णिया, अगस्त 7 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी के प्रसिद्ध धीमेश्वर धाम मंदिर परिसर में लगा कचरों का अंबार सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। स्थानीय लोग इसके लिए व्यवस्थापक को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। गौरतलब है कि धीमेश्वर धाम मंदिर में इन दिनों राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा जिला प्रशासन पूर्णिया के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय श्रावणी महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। सावन की आखिरी सोमवारी पर यहां तकरीबन 2 लाख श्रद्धालु राजकीय श्रावणी महोत्सव में पहुंचे थे। मेला में श्रद्धालुओं एवं दुकानदारों द्वारा फैलाया गया कचरा जस का तस है। मेला के बाद कचरे की सफाई नहीं किए जाने से चारो तरफ गंदगी फैली हुई है जिससे मंदिर पहुंचने वाले अन्य श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालु फैले हुए कचरे को व्यवस्था में कोताही बता रहे हैं। ...