साहिबगंज, मई 17 -- मंडरो।मिर्जाचौकी से भगैया मंडरो होते हुए बोआरीजोर तक निर्माणाधीन सड़क सह नाला निर्माण कार्य में कथित रूप से लापरवाही को लेकर मिर्जाचौकी एवं आस-पास के ग्रामीणों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया।मामले को लेकर शनिवार को जिला कांग्रेस सचिव योगेन्द्र तांती के नेतृत्व में राजीव जायसवाल, वीरेन्द्र साह,भोलटु चौधरी,पिंकू चौधरी,पंकज कुमार सहित अन्य लोगों ने सुस्त रफ्तार से चल रहे सड़क निर्माण को लेकर विरोध जताया। लोगों की यह भी शिकायत थी कि सड़क निर्माण से पहले नाला निर्माण किया जा रहा है। इससे सड़क निर्माण के बाद दोबारा सड़क को तोड़फोड़ किया जाएगा। सड़क निर्माण के नाम पर लम्बे से आवागमन प्रभावित हो रहा है।भाजपा के जिला महामंत्री अमित आर्यन ने भी सुस्त रफ्तार में सड़क निर्माण पर नाराजगी जाहिर की। इसबीच पथ निर्माण विभाग के ईई अजय कुमार ने ...