संभल, नवम्बर 14 -- संभल। शहर के व्यस्त हुसैनी रोड पर सगीर पैलेस के सामने पानी की निकासी के लिए बनाई जा रही पुलिया लोगों के लिए वर्तमान में राहत कम और परेशानी ज्यादा बन गई है। निर्माण कार्य की सुस्ती ने स्थानीय लोगों, दुकानदारों और राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। करीब एक महीने से सगीर पैलेस के सामने सड़क पर पुलिया निर्माण का कार्य किया जा रहा है। यह मार्ग संभल-हसनपुर मुख्य मार्ग को जोड़ता है और हजारों लोग प्रतिदिन इस रास्ते से गुजरते हैं। पुलिया निर्माण कार्य की धीमी गति के कारण पूरे मार्ग पर महीनेभर से आवागमन बाधित है। बड़े वाहन अब इस सड़क से नहीं निकल पा रहे हैं, जबकि दोपहिया वाहन सवार सड़क किनारे पड़े खाली प्लॉट से होकर किसी तरह रास्ता बना रहे हैं। इससे न केवल दुर्घटना की आशंका बनी हुई है, बल्कि लगातार बहते नाले का गंदा पानी भी लोगों...