सीतापुर, नवम्बर 21 -- सीतापुर, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में वन ट्रिलियन डालर (ओटीडी) सेल की समीक्षा की गई। जिसमें उन्होंने निर्देश दिये कि समस्त डाटा पूरी शुद्धता के साथ भरा जाये। जिन क्षेत्रों में जनपद की प्रगति तुलनात्मक रूप से घट रही है, उनमें अपेक्षित सुधार किये जायें। जिलाधिकारी ने डाटा संकलन की प्रक्रिया पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की। जिलाधिकारी ने धीमी प्रगति वाले विभागों को सुधार के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मखाना उत्पादन के क्षेत्र में प्रगति के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाये। केले के समस्त भागों से उपयोगी वस्तुएं बनाये जाने संबंधी प्रशिक्षण हेतु कार्ययोजना बनाये जाने के निर्देश भी दिये। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रशिक्षित एवं सशक्त किये जाने हेतु भी प्रभावी कार्यवाही हेत...