बक्सर, दिसम्बर 28 -- ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। रघुनाथपुर रेलयात्री कल्याण समिति की बैठक रविवार को समिति के कार्यालय रघुनाथपुर में अध्यक्ष सह संयोजक नागेन्द्र मोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें रघुनाथपुर स्टेशन पर हो रहे विकास कार्य की समीक्षा की गई। एक नम्बर से चार नम्बर पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य व भवन निर्माण गिरफ्तार काफी कम रहने पर समिति के सदस्यों ने गहरा क्षोभ व्यक्त किया। इन समस्याओं के साथ-साथ श्रमजीवी एक्सप्रेस व मंडुआडीह बनारस पटना जनशताब्दी के ठहराव सहित स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की मांगों को लेकर अगले माह दानापुर व नई दिल्ली जाकर रेल मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारियों को अवगत कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में पूर्व अध्यक्ष डॉ चन्द्रशेखर पाठक, सीताराम ठाकुर,जावेद अख्तर, प्रभु मिश्रा, मनीष भारद्वाज, राजगृही ...