बांदा, जनवरी 14 -- बांदा। संवाददाता सीडीओ ने कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को सीएम डैशबोर्ड एवं सीएमआईएस पोर्टल के कार्यों की समीक्षा की। निर्माण कार्यों तेजी लाने के निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था को धीमी प्रगति पर कारण बताओ नोटिस देने को कहा। विभागाध्यक्षों से कहा कि वे अपने विभाग से संबंधित निर्माण कार्यों का निरीक्षण करें व कार्य को गुणवत्ता के साथ कार्यदायी संस्था से शीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होंने यूपी प्रोजेक्ट कार्पोरेशन के स्टेडियम व शहीद पार्क में कराए कार्यों में लापरवाही पर नाराजगी जताई। कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी किये जाने को कहा। पर्यटन विभाग के निर्माणाधीन कार्यों रिवरफ्रंट रनगढ एवं नवाब टैंक में म्यूजिक फाउंटेन निर्माण में तेजी लाने को कहा। यूपी सिडको को बबेरू में बस स्टेशन निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने को कहा। केन-बेतवा लिं...