कौशाम्बी, फरवरी 13 -- पंचायत भवन और सीएससी निर्माण की प्रगति धीमी होने पर उपनिदेशक ने नाराजगी जताई है। साथ ही डीपीआरओ को निर्देश दिया गया है कि प्रगति में तेजी लाएं। जिले में तीन पंचायत भवन और 33 सीएससी का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य की प्रगति की उपनिदेशक पंचायतीराज सतीश कुमार ने समीक्षा की। प्रगति धीमी होने के कारण उपनिदेशक ने नाराजगी जताई है। उन्होंने ने बताया कि अभी 32 लाख 60 हजार रुपये खर्च होना है। यह रकम अवशेष पड़ी है। उपनिदेशक ने डीपीआरओ को निर्देश दिया है कि वह इसे गंभीरता से लें और कार्य में सुधार लाएं। बताया कि इसकी लगातार समीक्षा हो रही है। इस कार्य में किसी भी स्तर से लापरवाही न होने पाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...