नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड गुरुवार को आईपीएल मैच में काफी धीमी पारी खेलकर पवेलियन लौटे। हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह आईपीएल में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने हेनरिक क्लासेन को पीछे छोड़ा। मुंबई के खिलाफ ट्रैविस हेड काफी धीमी पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने सिर्फ 28 रन बनाए। ट्रैविस हेड ने 575 गेंदों में एक हजार आईपीएल रन पूरे किए। कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने 545 गेंदों में एक हजार रन बनाए थे, जोकि आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज एक हजार रन पूरा करने का रिकॉर्ड है। हेनरिक क्लासेन ने 594 गेंदों में ये कारनामा किया। भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद...