लखीमपुरखीरी, नवम्बर 30 -- समितियों से खाद वितरण और धान खरीद की हकीकत जानने शनिवार को सीडीओ अभिषेक कुमार समितियों पर पहुंचे। धान खरीद धीमी मिलने और समितियों पर स्टाक होने के बाद भी खाद वितरण न होने पर सीडीओ ने जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। सीडीओ ने जिले में धान खरीद व्यवस्था की जांच जिला स्तरीय अधिकारियों से कराई। सीडीओ ने सबसे पहले राजापुर मंडी के धान खरीद केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान किसानों से सभी संवाद किया। सीडीओ ने यहां तौल मशीन व नमी मापक यंत्र की भी जांच कराई। एक केंद्र पर डस्टर का मोटर खराब मिलने पर नाराज़गी जताते हुए उसे तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए। सीडीओ ने डिप्टी आरएमओ और एआरकोऑपरेटिव निर्देश दिया कि सभी धान क्रय केंद्र नियमित समय पर खुलें और अधिकारी रोज कम-से-कम पांच केंद्रों का भ्रमण करें।...