संतकबीरनगर, अप्रैल 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में गेहूं कटाई तेजी से चल रही है, लेकिन खरीद की गति काफी धीमी है। किसान क्रय केन्द्र तक पहुंच ही नहीं रहे हैं। केन्द्रों के प्रभारी लगातार किसानों से सम्पर्क साध रहे हैं, लेकिन किसान सरकारी क्रय केन्द्र पर अपनी उपज बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इसके पीछे बाजाद में गेहूं की अच्छी कीमत मिलना है। अढ़तिए और कारोबारी किसानों की उपज खेत में ही खरीद ले रहे हैं। वर्तमान समय में बाजार में 2450 रुपए से लेकन 25 सौ रुपए कुन्तल तक किसानों को मिल जा रहा है। पौली संवाद के अनुसार किसानों के फसल का उचित मूल्य देने के लिए सरकार द्वारा खोले गए केन्द्र पर लगभग एक माह का समय बीत जाने के बाद धीमी गति से खरीदारी शुरू हो गई है। क्रय केन्द्र प्रभारी निहैला आनन्द कुमार दूबे ने बताया कि केन्द...