संतकबीरनगर, जनवरी 6 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में धान खरीद धीमी गति से हो रही है। महीने भर बाद भी किसानों का नंबर नहीं आ रहा है। इससे किसान परेशान हो रहे हैं। क्रय केन्द्र पर पहुंच रहे लोगों को ठंड भरी रात में ट्राली पर लदे अनाज की रखवाली करनी पड़ रही है। विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के हाट शाखा टेमा रहमत पर धीमी गति तौल होने पर क्षेत्र के किसान नंबर लगाकर अपनी बारी का इंतज़ार महीने भर से कर रहे हैं। वहीं बीते तीन दिन पहले धान की तौल कराने पहुंचे किसान की तौल न होने पर उन्हें तीन दिन से धान की रखवाली करनी पड़ रही है। इस दौरान केंद्र प्रभारी आनंद कुमार दुबे ने बताया समस्या सीएमआर डिलेवरी की है। गोदाम भर जाने से थोड़ी तौल करने के बाद पल्लेदार बोरे को छल्ली लगाकर जगह बना रहे हैं, जिससे तौल करने में देरी हो रही है। अभी ...