गाज़ियाबाद, अप्रैल 9 -- गाजियाबाद। जीडीए के मुख्य अभियंता ने इंद्रप्रस्थ योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान मावी चौक से जल निगम के मेन होल तक सीवर लाइन डालने के कार्य देखा। कार्य की गति धीमी देकर नाराजगी जताई और ठेकेदार को जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। इंद्रप्रस्थ योजना के मावी चौक से जल निगम के मेन होल नंबर 78 तक सीवर लाइन डालने का कार्य चल रहा है। मुख्य अभियंता ने अधिकारियों के साथ इसकी निरीक्षण किया। काम की गति काफी धीमी देखकर वह मौके पर ही अधिकारियों व ठेकेदार को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही इस कार्य की पूरी रिपोर्ट तलाब कर ली। मुख्य अभियंता ने नाराजगी जताते हुए कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही करने वालों पर सख्ती की जाएगी। ठेकेदार को भी जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां प्रयोग होने वाली निर्माण सामग्री ...