रिषिकेष, जून 12 -- पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गुरुवार को जल-जीवन मिशन के अंतर्गत सीवरेज कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को सीवरेज कार्य तेजी के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। पूर्व मंत्री निरीक्षण के सिलसिले में बापूग्राम, बीसबीघा तथा मीरानगर क्षेत्र में पहुंचे। यहां निर्माणाधीन सीवरेज कार्य की प्रगति जानी। जिस पर अधिकारियों ने सीवरेज कार्य पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने अधिकारियों को कड़ाई से निर्देशित किया। कहा कि वर्षाकाल शुरू होने वाला है। ऐसे में सीवरेज कार्य पूर्ण न होने के कारण यहां कीचड़ जैसी समस्या पैदा होगी और इसका असर आवागमन के दौरान देखने को मिलेगा। पैदल आवाजाही के साथ ही दोपहिया वाहनों के रपटने की दिक्कतें होंगी। अग्रवाल ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि वर्षाकाल से पूर्व ही गलियों म...