सीवान, जून 7 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई। बताया गया कि राज्य स्तर पर सीएमआर गिराने की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित है। अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि 15 जून तक सीएमआर आपूर्ति के लिए निर्धारित मिलवार दैनिक लक्ष्य के विरुद्ध 7 उसना राईस मिलों का सीएमआर काफी कम मात्रा में प्राप्त हुआ है। वहीं, जिले के लिए 15 जून तक सीएमआर लक्ष्य 2247.97 है। इसके एवज में 4 जून तक लक्ष्य के विरुद्ध मिलर से प्राप्त सीएमआर 1490 है। सीएमआर गिराने की अंतिम तिथि के मद्देनजर धीमी गति से सीएमआर गिराने वाले उसना राईस मिलों की जांच के लिए विभिन्न दलों का गठन डीएम के आदेश पर किया गया। साथ ही संबंधित राईस मिलों की जां...