चंदौली, जुलाई 9 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद पिछले दिनों गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा था। घाट की सीढ़ियां और किनारे बना गंगा मंदिर भी लगभग डूब गया था। इससे तटवर्ती इलाकों सहित ग्रामीणों की भी चिंताएं बढ़ गई थी। इधर चार दिनों से गंगा के बढ़ाव में कमी आई है। पानी काफी धीमी गति से बढ़ रहा है। तीन दिनों में करीब डेढ़ फीट पानी की बढोतरी हुई है। इससे किनारे के लोगों को थोडी राहत मिली है। वहीं धीमी गति से बढ़ाव के बाद गंगा का पानी टाण्डाकला में कटाने के लिए लग रहे पत्थर के पास पहुंच गया है। हालांकि इससे कोई अभी खतरा नहीं है। गंगा का जलस्तर बीते बुधवार की रात्रि में 8 सेंटीमीटर तक बढ़ने के बाद पानी थम गया था। जबकि पिछले सोमवार और मंगलवार की शाम तक करीब सात फीट जलस्तर बढ़ गया था। इससे बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा घाट पर बने सीढ़ियों को लांघते हुए...