रामपुर, दिसम्बर 3 -- अपर आयुक्त ने नवीन मंडी में स्थापित धान के लिए केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तौल न होने तथा धीमी गति से धान का उठान होने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। मंगलवार की दोपहर अपर आयुक्त अरुण कुमार सिंह और डिप्टी आरएमओ प्रिंस चौधरी नैनीताल हाईवे स्थित नवीन मंडी पहुंच गए। यहां उन्होंने स्थापित धान क्रय केंद्रों का एक-एक कर निरीक्षण किया और अभिलेखों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान केंद्रों पर तौल न होने पर उन्होंने केंद्र प्रभारियों की फटकार लगाई। इसके अलावा क्रय केंद्रों पर धान के उठान कार्य में तेजी लाए जाने को लेकर केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र प्रभारी नियमित रूप से तौल करते रहें। कहा कि जो भी केंद्र प्रभारी इस कार्य में लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई किए जाने...