भागलपुर, नवम्बर 17 -- जीरोमाइल से कहलगांव तक सबौर एनएच-80 सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य विगत एक साल से चल रहा है। एक दर्जन जगहों पर छोटे-बड़े पुल, पुलिया एवं सड़क किनारे आरसीसी नाला का निर्माण हो रहा है, लेकिन विगत कुछ माह से कार्य धीमी गति से चल रहा है। जीरोमाइल से शंकरपुर तक एक दर्जन से अधिक पुल-पुलिया बन रहे हैं। खानकित्ता, घोषपुर, इंग्लिश, मसाढ़ू में बड़े पुल सहित छोटे पुलियों का कार्य धीमा है। खानकित्ता डायवर्सन के समीप पुलिया लगभग पूरी, एप्रोच पथ बन रहा है। मसाढ़ू एवं इंग्लिश में सिर्फ पाया खड़े हैं। एनएच कार्यपालक अभियंता ने कहा कि कार्य में तेजी लाई जा रही है, कंपनी ने साल के अंत तक सभी निर्माण पूरा करने की लिखित दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...