गुड़गांव, जून 23 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-27-28 और सेक्टर-27-43 को विभाजित कर रही मुख्य सड़कों का निर्माण धीमी गति से चल रहा है। यह कार्य फरवरी माह में पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन अब तक निर्माण पूरा नहीं हो सका है। जीएमडीए ने सेक्टर-27/28 की मुख्य सड़क के निर्माण को लेकर साल 2023 में टेंडर आवंटित किया था। नौ जनवरी, 2024 को दिल्ली की पीसी गुप्ता एंड कंपनी को यह काम आवंटित किया गया। इस कंपनी को 6 फरवरी से इस काम को शुरू करना था। 12 महीने यानि इस साल पांच फरवरी तक इस काम को पूरा किया जाना था। ठेकेदार कंपनी को करीब 21.71 करोड़ रुपये के इस टेंडर के तहत मुख्य सड़क के निर्माण के साथ-साथ फुटपाथ, साइकिल ट्रैक, बरसाती नाले का निर्माण करना था। करीब साढ़े तीन महीने अतिरिक्त बीतने के बावजूद अब तक इस सड़क का निर्माण करीब 50 प्रतिशत हुआ...