रामपुर, अप्रैल 19 -- कोसी नदी के पुल पर मरम्मत का काम बेहद धीमी गति से चल रहा है। काम की स्थिति को देखकर नहीं लगता कि एक माह की निर्धारित समयावधि में यह काम पूरा करा लिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस पुल पर मरम्मत का काम किया जा रहा है। इस वजह से इस पुल को पूरी तरह से बंद कर दिया है। ऐसे में नैनीताल और मुरादाबाद से आने व जाने वाले यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं दोपहिया वाहनों के लिए सीमेंटड पाइप डालकर अस्थायी पुल बना दिया गया है। इस अस्थायी पुल पर बड़े वाहन भी गुजर रहे हैं। जिनसे आए दिन जाम की समस्या बन रही है और पुल पर बड़े वाहनों के गुजरने से लोगों की जान को खतरा भी बना हुआ है। लोगों का कहना है कि पुल के साइड से रेत खिसक कर गहरे गड्ढे हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...