बलिया, सितम्बर 16 -- बलिया, संवाददाता। क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी अनिल कुमार ने जिले में निर्माणाधीन 14 आयुर्वेद अस्पतालों की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है। साथ ही कार्य में लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है। आयुष मिशन की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में 14 आयुर्वेद अस्पतालों के निर्माण के लिए लगभग 30 लाख रुपये स्वीकृत करने के साथ भवन निर्माण की जिम्मेदारी यूपीपीसीएल को दी थी। अस्पताल के भवन निर्माण जल्द कराने का उद्देश्य वैश्विक महामारी कोरोना काल के समय से उपचार की प्राचीन पद्धति आयुर्वेद के प्रति लोगों के बढ़ते रूझान को लेकर था ताकि उन्हें आसानी से अपने नजदीकी अस्पताल पर आयुर्वेद से इलाज हो सके। लेकिन क...