पटना, नवम्बर 24 -- भवन निर्माण विभाग से जुड़े भवनों के निर्माण की गति धीमी होने पर अभियंता और ठेकेदार पर कार्रवाई होगी। भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए अभियंताओं एवं ठेकेदारों के साथ महीने में दो बार बैठक करें। कार्यपालक अभियंता एवं संवेदक की जिम्मेदारी तय करें ताकि भवनों की गुणवत्ता सुनिश्चत हो। उन्होंने कहा कि भवनों के निर्माण में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित हो। मुख्यालय स्तर से जांच टीम पर भी निगरानी हो और शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएग। कुमार रवि ने सोमवार को विभागीय कार्यालय कक्ष में योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में विभाग के अपर सचिव, संयुक्त सचिव सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं उनके क्रियान्वयन में आने वाली रुकावटों...