हरिद्वार, मई 5 -- पथरी, संवाददाता। बादशाहपुर में धीमान समाज के लोगों में सरकार के खिलाफ भारी रोष है। सोमवार को समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर द्वार बनाने मांग की है। निरंजनपुर में पिछले दिनों विश्वकर्मा महासंघ की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। कहा गया कि 12 साल पहले पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने शाहपुर भोगपुर मार्ग पर विश्वकर्मा द्वार बनाने के लिए उदघाटन किया था। संस्था के संयोजक डॉ कुलदीप सूर्यवंशी और अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर धीमान और युवा संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पुष्पराज धीमान ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर विश्वकर्मा द्वार के कार्य को जल्द शुरू कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...