शामली, अप्रैल 22 -- सोमवार को विकास भवन सभागार में डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने उद्यमियों द्वारा बताई गई समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 एकल खिड़की योजना/निवेश मित्र योजना की भी समीक्षा कर सरकारी अनुदान परक विभागीय योजनाओं यथा एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना,मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा की। डीएम मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में प्रगति न जानते हुए कड़ी फटकार लगाते हुए विभागीय अधिकारियों को बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुए योजना में प्रगति के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में नेप्स योजन...