चंदौली, फरवरी 11 -- चंदौली। राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर कोरोना काल से बंद धीना रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को पुन: बहाल करने की मांग किया। उन्होंने रेल मंत्री को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। रेल मंत्री ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए ट्रेनों के ठहराव को बहाल करने का सकारात्मक आश्वासन दिया। ट्रेन के ठहराव होने से स्थानीय यात्रियों, व्यापारियों और छात्रों को यात्रा में सहूलियत मिलेगी। इससे क्षेत्र के विकास को भी बढ़ावा भी मिलेगा। कोरोना महामारी के दौरान धीना रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया था। इससे यात्रियों को मुगलसराय या अन्य स्टेशनों तक जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती है। इसके चलते उन्हें अतिरिक्त समय और धन खर्च करना पड़ता है। यहां पुन: ट्रेनों का ठहराव हो सके। इसको लेकर क्षेत्रीयज...