उत्तरकाशी, जुलाई 18 -- विकासखण्ड के थोलिंका गांव में शुक्रवार को 65 गांव के आराध्य देव रुद्रेश्वर महादेव की डोली पहुंची। जहां ग्रामीणों ने डोली का भव्य स्वागत किया गया। गांव की लगभग दो सौ विवाहित और अविवाहित धियाणियों ने रुद्रेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर सोने का छत्र चढ़ाया तथा सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। धियाणी मिलन समारोह में देव डोली के साथ सामूहिक नृत्य हुआ। जिसमें सभी रवांई के परिधान में नजर आए और तांदी नृत्य किया। धियाणी मिलन कार्यक्रम में आयोजन समिति थोलिंका की तरफ से स्मृति चिह्न भेंट किया गया और विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें दूर दराज क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने भंडारा ग्रहण किया। कार्यक्रम में पहुंची धियाणी चंदु देवी, मीमा देवी, बालमा, बासु देवी, बनिता, केदारी, रमिता, सीमा सहित सभी धियाणियों ने बताया कि यह दिन बहुत म...