उत्तरकाशी, मई 15 -- रंवाई घाटी के नेत्री गांव में आयोजित ध्याणी मिलन कार्यक्रम भक्ति और श्रद्धा के अद्भुत संगम का साक्षी बना। इस अवसर पर ध्याणियों ने अपने इष्ट देव शिकारुनाग महाराज को चार सोने के छत्र और रेणुका देवी को एक चांदी की डांगरी भेंट कर अपनी गहरी आस्था प्रकट कर ससुरल व मायके पक्ष की खुशहाली को मनौती मांगी। कार्यक्रम की शुरुआत शिकारुनाग देवता की डोली को गंगनानी से गंगा स्नान करवाकर गांव में लाने के साथ हुई। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ देवडोली ने पूरे गांव का भ्रमण किया। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य भंडारे का आयोजन कर सभी का स्वागत किया।ध्याणी मिलन कार्यक्रम में गांव में श्रद्धा ,उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला जंहा धियाणियों ने देवडोली के साथ पारंपरिक रासो, तांद...