विकासनगर, जून 13 -- धिरोई गांव की धियाणियों (महिलाओं) ने महासू देवता मंदिर थान लक्स्यार में चांदी से बनी कुरोई भेंट कर अपने परिवार की खुशहाली के लिए पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर में जागड़ा पर्व आयोजित किया गया। गांव के महिला और पुरुषों ने मंदिर परिसर में देव हारूल पर शानदार नृत्य किया। जौनसार बावर में मन्नत पूरी होने पर देव पालकी को अपने घर आमंत्रित करने और देवता को मंदिर में भेंट अर्पित करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। इसी परंपरा का निर्वहन करते धिरोई गांव की महिलाओं ने चांदी की कुरोई भेंट की। शुक्रवार सुबह से ही गांव की महिलाओं का मंदिर में आने का सिलसिला शुरू हो गया था। मंदिर परिसर में विधिविधान से पूजा अर्चना करने के बाद गर्भगृह में विराजमान देव पालकी पर चांदी का कुरोई चढ़ाया गया। इसके बाद मंदिर में देव हारूल का गायन शुरू हुआ।...