शाहजहांपुर, अगस्त 24 -- मिर्ज़ापुर के बाढ़ प्रभावित धियरपूरा में समाजवादी पार्टी की नेत्री सुची कश्यप ने रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। मिर्जापुर क्षेत्र के कई गांव बाढ़ की चपेट में रहे हैं। पानी उतरने के बाद अब बीमारियां फैलने लगी हैं। शिविर में लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवाएं वितरित की गईं। सुची कश्यप ने बताया कि बाढ़ के बाद ग्रामीणों को संक्रमण और त्वचा रोगों का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में समय पर इलाज और जागरूकता जरूरी है। उन्होंने प्रशासन से भी प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...