हाथरस, अक्टूबर 7 -- सासनी। तहसील क्षेत्र के गांव धिमरपुरा गांव के अधिकतम लोग विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे हैं। सूचना पर स्वास्थ विभाग की टीम पहुंची। शिविर लगाकर दवाएं दीं। बुखार के कई संदिग्ध मरीजों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गये है। गांव धिमरपुरा के लोग बुखार, सर्दी, जुकाम वायरल जैसी बीमारी से ग्रसित हैं। रोग ग्रस्त लोग निजी चिकित्सकों से उपचार करा रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसकी जानकारी ग्राम प्रधान और स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है। शाम को टीम ने गांव में पहुंचकर बीमार मरीजों को दवाएं दी। कुछ मरीजों के सेम्पल लिये। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सफाई कर्मचारी नहीं आने के कारण गांव में गंदगी से बीमारी फैल रही है। करीब डेढ़ महीने से बीमार लोग निजी चिकित्सकों से उपचार कराने को मजबूर है। एमओआईसी डा. दलवीर सिंह रावत ने बताया कि...