बिहारशरीफ, मई 23 -- फोटो : धावा दल : बिहारशरीफ में शुक्रवार को छुड़ाए गए बच्चों के साथ धावा दल की टीम। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। श्रम संसाधन विभाग के अधिकारियों के विशेष धावा दल ने शुक्रवार को सोहसराय और मोगलकुआं मोहल्ले में अभियान चलाकर काम कर रहे दो बचों को बाल श्रम से मुक्त कराया। दल का नेतृत्व बिहारशरीफ के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह ने किया। श्रम अधीक्षक अश्विनी कुमार ने कहा कि इस तरह से छोटे बच्चों से किसी भी प्रतिष्ठान या संस्थान में काम लेना या कराना गैरकानूनी है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अजीत कुमार, आइडिया के जिला समन्वयक उज्जवल कुमार, अश्विनी प्रसाद, शेलेन्द्र प्रसाद व अन्य शामिल थे। सोहसराय थाना में नियोजक पर एफआईआर करायी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...