मुंगेर, दिसम्बर 19 -- संग्रामपुर,एक संवाददाता। श्रमायुक्त कार्यालय, मुंगेर के निर्देश पर गुरुवार को संग्रामपुर प्रखंड में बाल श्रम के विरुद्ध धावा दल की ओर से अभियान चलाया गया। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी निलेश कुमार के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दुकानों, प्रतिष्ठानों, होटलों एवं गैराज में सघन जांच की गई। जांच के क्रम में तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। मुक्त कराए गये बच्चों को बाल कल्याण समिति, मुंगेर के समक्ष प्रस्तुत कर बाल गृह में रखा गया है। संबंधित नियोजकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। श्रम अधीक्षक सत्यप्रकाश ने बताया कि जिले में बाल श्रम के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 में अबतक कुल 37 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया जा चुका है। इस अभियान में तारापुर श्रम प्रवर्तन पदा...