गया, फरवरी 27 -- धावा दल ने छापेमारी पर तीन बाल श्रमिकों को छुड़वाया गया, प्रधान संवाददाता गया में धावा दल ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर तीन बाल श्रमिकों को छुड़वाया है। डीएम डॉ. त्यागराजन ने निर्देश पर श्रम संसाधन विभाग ने टीम गठित की थी। बाल श्रमिका गया डोभी रोड स्थित होंडा सर्विस सेंटर, और मुस्कान रेस्टोरेंट में काम कर रहे थे। बच्चों से काम कराने को लेकर नियोजकों के खिलाफ बाल श्रम अधिनियम के तहत मगध विश्वविद्यालय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। नियोजकों से तत्काल प्रत्येक बाल श्रमिक के हिसाब से 20 हजार रुपये की जाएगी। दोषी पाए जाने पर 20 से 50 हजार रुपये आर्थिक दंड या छह माह से एक साल तक कैद या दोनों सजा दिए जाने का प्रावधान है। धावा दल में श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, बोधगया, सदर, वजीरगंज और प्रयास संस्था के सदस्य शामिल थे। ...