बक्सर, सितम्बर 18 -- कार्रवाई बाल श्रमिक को बाल कल्याण गृह को किया जाएगा सुपुर्द नियोजक से बतौर जुर्माना 20 हजार रुपए की होगी वसूली बक्सर, निज संवाददाता। डीएम के निर्देशानुसार जिले इटाढ़ी प्रखंड में बाल श्रमिक धावा दल ने जांच अभियान चलाया। दल ने प्रखंड के उनवांस बाजार के एक होटल से एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया। धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी इटाढ़ी, राजपुर, चौसा एवं चौगाईं के साथ इटाढ़ी थाना एवं सेवा संस्थान के कार्यकर्ता उपस्थित थे। धावा दल द्वारा विमुक्त कराए गए बाल श्रमिक को जिला बाल कल्याण समिति के सुपूर्द किया जाएगा। वहीं, बाल श्रमिक नियोजित करनेवाले नियोजक पर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, नियोजक से बतौर जुर्माना 20 हजार रुपया भी वसूल किया जाएगा। विमुक्त बाल श्रमिक को सरकार द्वारा पुर्नवासित किया जाएगा। इस...