सीतामढ़ी, जनवरी 7 -- सीतामढ़ी। जिला के डुमरा शहरी क्षेत्र अंतर्गत श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग के धावा-दल द्वारा बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम के तहत बालश्रम को लेकर छापेमारी की गई। गौरतलब है कि छापेमारी के क्रम में दो बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया है। डुमरा थाना क्षेत्र के शंकर चौक के सामने स्थित श्रृंगार दुकान से एक बाल श्रमिक को तथा सिमरा चौक निकट स्थित मोटरसाइकल रिपेयरिंग सेंटर से एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया है। साथ ही इन बच्चों से बाल श्रम करवाने वाले नियोजकों के विरुद्ध डुमरा थाना में प्राथमिक दर्ज कराई जा रही हैं। इस संदर्भ में श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी डुमरा चंद्रनाथ राम ने बताया कि नियोजकों से प्रति बाल श्रमिक 20 हजार रुपये की दर से जिला बाल श्रमिक पुनर्वास कल्याण कोष में जमा करने हेत...