बिहारशरीफ, जनवरी 30 -- धावा दल की कार्रवाई, तीन बच्चे बाल श्रम से मुक्त शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में बाल श्रम के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रम संसाधन विभाग एवं जन निर्माण केंद्र के संयुक्त सहयोग से धावा दल द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन कर तीन बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया। कार्रवाई मेंहुस मोड़ के समीप की गई। धावा दल ने एक ढाबे के पास छापेमारी के दौरान दो बच्चों को ट्रैक्टर से ईंट उतारते हुए पाया, जिन्हें तत्काल बाल श्रम से विमुक्त कराया गया। वहीं, एक मकान में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान एक बच्चे को बाल श्रम से मुक्त कराया गया। श्रम अधीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार बाल मजदूरी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि हर महीने होटल, ढाबा, ...