अररिया, अप्रैल 18 -- अररिया,निज संवाददाता अररिया श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सह धावा दल के नोडल अधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को शहर के अलग-अलग प्रतिष्ठानों में बाल मजदूरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर दो बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया। श्रम विभाग का धावा दल ने नगर थाना के पुलिस बल के साथ शहर के खरैहिया बस्ती स्थित गैरेज से दो बाल श्रमिक को मुक्त करवाया। धावा दल की टीम मोटरसाइकिल गैरेज में काम कर रहे नाबालिग को मुक्त करवाया। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमर कुमार राय ने बताया कि बाल मजदूरी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गैरेज संचालक के विरुद्ध बाल श्रमिक प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। नियोजकों पर एमसी मेहता बनाम स्टेट ऑफ तमिलनाडु के अंर्तगत 20 हजार रुपए का नोटिस निर्गत किया...