गिरडीह, अगस्त 1 -- धावाटांड़-बरियारपुर पथ की पुलिया का पहुंच पथ बहा डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी और आसपास के क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के कारण गुरुवार को अतकी पंचायत के धावाटांड़-बरियारपुर पथ पर हुंडरो गांव के समीप बनी पुलिया का पहुंच पथ बह गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रस्तावित धावाटांड़-बरियारपुर सड़क का निर्माण कार्य शिलान्यास के नौ महीने बीतने के बाद भी शुरू नहीं हो सका है। जिससे धावाटांड़, बरियारपुर, कुंडराटांड़, नवादा और केराडीह सहित आसपास के गांवों का संपर्क पूरी तरह से कट गया है। यह सड़क न सिर्फ धावाटांड़, बरियारपुर, कड़ियां, बरमसिया, लुकैया गांव को आपस में जोड़ती है, बल्कि दो विधानसभा क्षेत्रों को भी जोड़ती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व भी इसी पुलिया का पहुंच पथ बह गया था, जिसे ग्रामीणों ने श्रमदान ...