घाटशिला, जनवरी 8 -- धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ प्रखंड के विभिन्न पंचायत में विधायक ने कई योजनाओं का शिलान्यास बुधवार को किया। विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने प्रखंड को कुल सात योजनाओं के माध्यम से 50 लाख 15,700 की योजना सौगात दी। अपने शिलान्यास कार्यक्रम में जूनबनी टोला के मटियालडीह में 6 लाख 49000 की लागत का पथ, पावड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत के दूधचुआ गांव में मुख्य पथ से ग्राम प्रधान लुलु सिंह के घर तरफ 500 फुट पेवर्स ब्लॉक पथ, कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत में नरसिंहगढ़ में अंबिका दास के घर से श्मशान जाने के रास्ते का 500 फुट का पेवर्स ब्लॉक पथ, कोकपाड़ा के घोड़ा तुरिया में आरसीसी पुलिया के पास से गांव की ओर 500 फुट पेवर्स ब्लॉक पथ, जोगिशोल पंचायत में ढोलकी मौजा में मुख्य पथ आदिवासी टोला से शिव मंदिर की ओर 500 फुट पेवर्स ब्लॉक पथ, चारचक्का मौजा में वासुदे...