घाटशिला, मई 9 -- धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ थाना परिसर में भूमि विवाद निपटारा 'समाधान दिवस' शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस शिविर में दो पक्षों के आवेदकों को समाधान के लिए सूचना प्रेषित की गई थी। मगर एक ही आवेदन पक्ष के द्वारा उपस्थित होकर अपनी समस्या के समाधान पर सहमति जताई गई। विदित हो कि अंचल के कोकपाड़ा पंचायत निवासी विचित्र श्यामल और निकुंज श्यामल के बीच भूमि सीमांकन का विवाद चल रहा था। अंचल अमीन के द्वारा जमीन माफी के समय विरोध होने के कारण समाधान हेतु गुरुवार को शिविर में आमंत्रित किया गया था। दोनों ही व्यक्ति द्वारा शिविर में उपस्थित होकर सीमांकन पर सहमति जताई गई। सीमांकन की तिथि अंचल कार्यालय द्वारा बाद में निर्गत की जाएगी। शिविर में अंचल अधिकारी समीर कश्यप, थाना प्रभारी मोहम्मद अमीर हम्ज़ा, अमीन शंभू महापात्र एवं अंचल से प्रेम ...