घाटशिला, मई 19 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। धालभूमगढ़ प्रखंड के रूशोल गांव के ग्राम प्रधान लखन हेंब्रम ने अंचल कार्यालय से जो पांच मई को पत्र प्राप्त हुए थे, उसके आलोक में रविवार को एक बैठक कर प्रस्तावित हवाई अड्डे के विरोध में कुछ आशंका व्यक्त करते हुए प्रस्ताव को पुनः एक बार सिरे से नकार दिया। ग्रामीणों का कहना है कि हवाई अड्डा बन जाने से ग्रामीण वन उपज, कंदमूल, पत्ता, दातून, मशरूम, सूखी लकड़ी, साग एवं कई प्रकार के फल फूल एवं कंदमूलों से वंचित हो जाएंगे। ग्राम सभा के अधीनस्थ जमीनों पर बाहरी लोगों का बसेरा होगा। सीएनटी जमीन, खास जमीन, खेल के मैदान पर बाहरी लोगों का कब्जा होगा। लाखों छोटे-बड़े पेड़-पौधे काटे जाएंगे। पुराने धार्मिक स्थल जाहेरथान, काला पत्थर पूजा थान, गोरबंगा स्थल, मुछरीबंगा स्थल आदि खत्म हो जाएंगे। यह क्षेत्र जैसा कि वन विभाग ...