घाटशिला, अगस्त 25 -- घाटशिला, संवाददाता। चाकदोहा पुल के माध्यम धालभूमगढ़ प्रखंड को जोड़ने वाली पुलिस जर्जर हो गई है, इसके कारण यह पुलिया कभी भी ध्वस्त हो सकती है। पहले से जर्जर इस पुलिया पर पिछले दो माह से हो रही क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कई बार पानी ऊपर से बहने के कारण कमजोर हो गई है। किसी कारणवश पुलिया ध्वस्त होती है तो घाटशिला प्रखंड से धालभूमगढ़ प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र से गुजरने वाले इस रास्ता का सम्पर्क पूरी तरह से कट जायेगा और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लगभग 10 किलोमीटर अधिक दूरी तय कर चाकदोहा से झारबेड़ा, राउतारा समेत धालभूमगढ़ प्रखंड के अन्य गांवों का रास्ता तय करना पड़ेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए चाकदोहा गांव के ग्रामीण राम मुर्मू, सहदेव हांसदा, किशुन मुर्मू आदि ने बताया कि विधायक लक्ष्मण टुडू के समय वर्ष 2016-17 मे...